बरेली, नवम्बर 23 -- बहेडी/देवरनियां। रिछा-जहानाबाद मार्ग पर ट्रक दंपति की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजने के बाद ट्रक कब्जे में ले लिया है। रिछा में बिस्मिल्लाह राइस मिल के पास जहानाबाद मार्ग पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पीलीभीत के थाना जहानाबाद के गांव बिलारी निवासी रजा हुसैन की पत्नी फिरोज (50) की मौके पर मौत हो गई, जबकि रजा हुसैन गंभीर घायल हो गया। रजा पत्नी को बहेड़ी में दवा दिलाने आ रहे थे। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी आशुतो...