मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 27 स्थित दामोदरपुर रेलवे गुमटी के समीप शनिवार को ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें बाइक सवार महिला सिपाही बरुराज थाना क्षेत्र की चौरघट्टा निवासी वीणा कुमारी (28) की मौके पर मौत हो गई, जबकि पिता कमल किशोर (50) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वीणा गांधी मैदान थाना पटना में तैनात थी। पिता-पुत्री बरुराज से मुजफ्फरपुर जा रही थी। चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान थोड़ी देर के लिए एनएच पर आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि वीणा अपने पिता के साथ बाइक से जा रही थी। इसी दौरान दामोदरपुर रेलवे गुमटी के समीप ट्रक ने ब...