मुजफ्फरपुर, अप्रैल 6 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुराने बाजार के समीप एनएच 27 पर रविवार को ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें कुशाही निवासी बच्चू प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र पवन कुमार श्रीवास्तव (45) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी मीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों मोतीपुर बाजार स्थित एक दुकान में काम करते थे। घर लौटने के दौरान रास्ते में पुराने बाजार गांव के समीप पीछे से ट्रक ने बाइक को कुचल दिया, जिसमें पवन कुमार श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी मीना देवी घायल हो गई। हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया। इस दौरान एनएच की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं।...