मुरादाबाद, नवम्बर 2 -- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मूंढापांडे थाना क्षेत्र में नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा के पास ट्रक ने बाइक सवार दो किसानों को रौंद दिया। हादसे में नियामतपुर इकरोटिया निवासी किसान नाजिम की मौत हो गई, जबकि उसका साथी आमिर घायल हो गया। किसान की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना मूंढापांडे के गांव नियामतपुर इकरोटिया निवासी नाजिम(32) खेतीबाड़ी करता था। परिवार में पत्नी फूल जहां, तीन बेटे असजद, आमिर व अरहम और एक बेटी आयरा हैं। भाई गुल हसन ने बताया कि नाजिम पौधों की नर्सरी का काम करता था। रविवार सुबह करीब 11 बजे नाजिम गांव के ही आमिर के साथ नर्सरी से घर लौट रहा था। राइसमिल से नियामतपुर इकरोटिया की ओर बढ़ा था तभी टोला प्लाजा के पास पीछे से आ रहे ...