अलीगढ़, नवम्बर 29 -- हरदुआगंज, संवाददाता। कस्बा के रामघाट रोड पर मंडी के पास शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने तालानगरी से ड्यूटी करके लौट रहे दो बाइकसवारों को रौंद दिया जिससे एक की मौके पर मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। एक्सीडेंट के बाद रोड पर काफी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबूलैंस से उपचार के लिए अलीगढ़ भिजवा दिया तथा मृतक के शव को सील कर दिया। गांव शाहपुर के बलवीर सिंह ६० वर्ष पड़ौसी गांव औरंगाबाद निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र अजय राज सिंह चौहान के साथ तालानगरी से ड्यूटी करने के बाद घर वापिस बाइक से आ रहे थे, जैसे ही वह अनाज मंडी के पास पहुंची तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। पीछे बैठे बलवीर सिंह गिरकर ट्रक के पीछे के पहिए से उनका सिर बुरी तरह कुचल ग...