कोडरमा, दिसम्बर 29 -- जयनगर। केटीपीएस फोरलेन चौक से तिलैया जाने वाली सड़क पर एचपी गैस गोदाम के पास सोमवार की शाम एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक सोनू कुमार (पिता: उपेंद्र यादव, हडाही) बाल-बाल बच गए, लेकिन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसपर स्थानीय पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...