श्रावस्ती, जनवरी 13 -- इकौना, संवाददाता। बाइक से घर लौट रहे बाइक सवारों को गन्ना लादकर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार किशोरी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। इकौना विशेश्वरगंज मार्ग पर इकौना थाना क्षेत्र के ही बनकटा गांव के पास सरयू नहर पर मंगलवार को गन्ना लादकर बलरामपुर चीनी मिल जा रहे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गोधना बरगदही निवासी देवी दयाल (32) पुत्र रामकुमार, विष्णु कुमार दुबे (35) पुत्र संतराम दुबे व रुक्मणी देवी (13) पुत्री श्रवण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने डायल 112 पुलिस ...