पूर्णिया, अप्रैल 24 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। रानीपतरा चौक स्टेशन मार्ग पर गुरुवार की देर शाम एक ट्रक ने पैदल चल रहे एक 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ट्रक रानीपतरा रैक पॉइंट से पूर्णिया की तरफ जा रहा था। कुचलने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक पकड़ लिया। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष उत्तम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने रानीपतरा स्टेशन मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक व्यक्ति की पहचान चांदी कठवा तुरी टोला निवासी 60 वर्षीय बालेश्वर यादव थे जो अपने घर से रानीपतरा बाजार जा रहे थे। ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। समाचार प्रेषण तक लोग सड़क जामकर सड़क जाम कर डीआरएम को बुलाने की मांग पर अड़े थे। सभी लोग रैक प्वाईंट की सड़क को बंद कराना चाहते हैं। स्थानीय लोग...