गाज़ियाबाद, मई 30 -- मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव अमराला के पास बुधवार देर रात ट्रक ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री की कार में टक्कर मार दी। हादसे में मंत्री तो बच गए, लेकिन कार चालक घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह बुधवार देर रात देहरादून से दिल्ली की ओर जा रहे थे। कार संजू निवासी गांव सिरौली लोनी चला रहा था। कार में सीआईएसएफ के पीएसओ रामफूल निवासी धौलपुर राजस्थान और लालू घोष निवासी वर्धमान पश्चिमी बंगाल भी मौजूद थीं। डीएमई पर गांव अमराला के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक के चक्कर में कार में टक्कर मार दी। इससे मंत्री की कार अनियंत्रित हो गई। हालांकि, चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दी। हादसे में सत्यपाल सिंह को धक्का लगा, जबकि च...