बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं/उझानी, हिटी। मेरठ-दिल्ली हाईवे पर सुबह रामलीला कलाकारों से भरी पिकअप में ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार 10 कलाकार घायल हो गए। घायलों को उझानी सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से छह घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मंगलवार की सुबह रामलीला कलाकार मथुरा से उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में होने जा रही रामलीला का मंचन करने आ रहे थे। हाईवे पर बसवानगंज के समीप तेज रफ्तार आ रहे ट्रक में पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप सड़क पर पलट गई। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित मौके से निकल गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। घायल कलाकार मथुरा नौझील और अलीगढ़ के रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...