बदायूं, अक्टूबर 8 -- दिल्ली हाईवे पर रामलीला करने वाले कलाकारों से भरी पिकअप में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हदसे में पिकअप में सवार मथुरा के एक रामलीला कलाकार की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार नौ लोग घायल हो गए। घायलों को उझानी सीएचसी ले जाया गया। पांच की हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा मंगलवार को तड़के मथुरा से वाया अलीगढ़ आ रही पिकअप दिल्ली हाईवे पर थाना मुजरिया क्षेत्र के बसावनपुर के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे में सवार मथुरा और अलीगढ़ के कलाकार गंभीर रूप से घायल हुए। हादसा होते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए उझानी सीएचसी पहुंचाया गया। मंगलवार की सुबह मथुरा के नौझील से रामलीला...