बस्ती, नवम्बर 7 -- बस्ती। शहर के गांधीनगर क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने हाईमास्ट पोल के पास बने अस्थायी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पार्किंग में खड़ी टैंपो और अर्टिका कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पास में लगा शिलापट भी टूटकर बिखर गया। रात के सन्नाटे में अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग भौचक रह गए और दहशत में आ गए। हादसे के समय अर्टिका कार का चालक गाड़ी में ही सो रहा था। अचानक तेज ठोकर लगने से वह किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन अर्टिका का चालक और स्थानीय लोग सतर्क हो गए। उन्होंने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली...