मथुरा, नवम्बर 1 -- थाना जैंत के अंतर्गत हाइवे पर कोटा छरौरा के समीप शनिवार तड़के देव उठान एकादशी पर तीन वन की परिक्रमा लगा रहे युवकों में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में एक युवक की मौत हो गयी और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत चिंताजनक होने पर आगरा रेफर कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने परिक्रमा मार्ग पर स्टॉपर लगवाकर पुलिस तैनात की। शुक्रवार रात जयसिंहपुरा, बंगाली कॉलोनी निवासी रोहित दत्ता उर्फ मानू (22), पडोसी साथी शिवम (22) और करन (24) के साथ देवउठान एकादशी पर तीन वन की परिक्रमा लगाने निकला था। तीनों साथी शनिवार तड़के परिक्रमा करते हुए कोटा छरौरा के निकट से गुजर रहे थे। तड़के करीब सवा तीन बजे जैंत क्षेत्र में कोटा-छरौरा के समी...