रायबरेली, फरवरी 18 -- रायबरेली, संवाददाता। सोमवार की रात ट्रक की टक्कर से हाइट साइन बोर्ड टूट गया जिससे युवक युवती सहित दो घायल हो गए। सोमवार को आरडीए कांप्लेक्स के पास से निकल रहे ट्रक की ऊंचाई अधिक होने के कारण उसके झटके से वहां बना हाइट साइन बोर्ड धराशाई हो गया। जिसमें एक युवती मालती और युवक अतुल को मामूली चोटें आईं। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि तुरंत ही यह बोर्ड धराशाई हो गया। गनीमत रही कि यहां पर अधिक भीड़ नहीं थी। इसके बावजूद एक युवक अतुल की बाइक इसके नीचे आकर टूट गई और वह मामूली रूप से घायल भी हो गया। साथ ही युवती को भी चोट लग गई। यह देख कर कई लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर उसकी पिटाई करनी शुरूकर दी। बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव किया तब उसकी जान में जान आई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। इस संबंध ...