संभल, जुलाई 3 -- हयातनगर-सरायतरीन से बाबा अमरनाथ बफार्नी के दर्शनों को निकले श्रद्धालुओं की यात्रा बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में बदल गई। श्रीनगर के बेनिहल क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे लगी बेरिकेडिंग को तोड़ दिया। सड़क किनारे बैठे श्रद्धालु बेरिकेडिंग के कंटीले तारों में फंस गए और बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया है, दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हयातनगर निवासी नमन शर्मा 29 जून को हयातनगर व सरायतरीन के लोगों के साथ बस में सवार होकर बाबा अमरनाथ बफार्नी के दर्शनों के लिए रवाना हुए थे। बुधवार सुबह सभी लोग श्रीनगर के बेनिहल पहुंचे। वहां बस को पार्किंग में खड़ी कर कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे। 30 जून को दूसरी बस से बाबा बफार्नी के दर्शनों के...