बदायूं, जुलाई 31 -- बिनावर/मलगांव, हिटी। मलगांव क्रासिंग के बूम को तोड़कर ट्रैक पर फंसे ट्रक के फंसते ही दोनों ओर से हाइवे पर यातायात एकाएक थम गया। वाहन चालक पहले यह समझते रहे कि ट्रक पीछे या आगे होकर निकल जायेगा। जब पता चला ट्रक ट्रैक में फंस गया, उसे निकलाने में समय लगेगा। कुछ वाहन चालक तो जैसे तैसे वापस हो गये शेष वाहन चालक यहां जाम में फंस गये। घटना के बाद बदायूं-बरेली हाइवे पर दोनों ओर तीन घंटे वाहन फंसे रहे। जब यातायात खोला गया तो वाहन चालकों में निकलने की आपाधापी रही। गर्मी और उमस के बीच यात्री खासतौर पर महिलाएं, छोटे बच्चे और बुजुर्ग परेशान होते रहे। राहगीरों को राहत देने के लिए पुलिस को भीषण जाम में खुद उतरना पड़ा और धीरे-धीरे वैकल्पिक रास्तों से कुछ वाहन निकाले गए। रेलवे की टीम ने तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया लेकिन पूरी प्रक्रि...