गोंडा, अक्टूबर 11 -- करनैलगंज, संवाददाता। बृहस्पतिवार की देर रात लखनऊ रोड पर बड़ा हादसा टल गया। झपकी आने से अनियंत्रित मिनी ट्रक सड़क किनारे स्थित ट्रांसफार्मर व 11 हजार वोल्टेज के खंभे से जा टकराई। हादसे के दौरान रात्रि गश्त पर निकले कोतवाल, चौकी प्रभारी समेत छह पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। घटना रात करीब पौने एक बजे बाबा हरिदास मंदिर के पास की है। बताया गया है कि कानपुर से गोंडा जा रही मिनी ट्रक अचानक बेकाबू होकर ट्रांसफार्मर में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रांसफार्मर के ऊपर से गुजर रही 11 हजार लाइन का खंभा टूटकर जमीन पर गिर पड़ा। बिजली सप्लाई चालू होने से तारों में तेज धमाका हुआ और चिंगारियां उड़ने लगीं। उसी दौरान कोतवाल तेज प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी राजीव कनौजिया, अख्तर अली, प्रवीण कुमार, मोहम्मद करीम आदि पुलिस कर्मी रात्रि भ्रमण प...