सीवान, मई 29 -- सीवन,नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बता दे कि एक तेज रफ्तार ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे अनियंत्रित ट्रक ने तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त क्षेत्र में भारी भीड़-भाड़ थी। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। जबकि दो वाहन टक्कर के बाद बीच सड़क पर पलट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक लगातार चिल्ला रहा था कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया है। साइड हट जाइए, जिससे कई लोगों ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाए। हादसे के बाद ओवरब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। ट्रक समेत तीन वाहन बुरी त...