कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- मंझनपुर, संवाददाता सैनी क्षेत्र में टेंढ़ीमोड़ के समीप शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने डीजे वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में डीजे वाहन सवार चार लोग जख्मी हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गड़रियापुर गांव का 20 वर्षीय राम सागर पुत्र लालचंद्र डीजे वाहन चालक है। शनिवार की दोपहर वह डीजे वाहन लेकर गड़रियापुर से मुंगारी जा रहा था। वहां मुस्लिम समुदाय के किसी कार्यक्रम में डीजे बजाना था। टेंढ़ीमोड़ के समीप पीछे से आए ट्रक ने डीजे वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार लगी कि डीजे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में चालक के साथ उसी के गांव का रंजीत कुमार (20) पुत्र अमरजीत, राहुल कुमार (22) पुत्र छोटे लाल व कड़ा के कमालपुर गांव का पंकज कुमार (25) पुत्र स्व. कालेश्वर ज...