रामपुर, अगस्त 9 -- नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बरेली जिले के थाना शेरगढ़ के गांव जुआजवाहरपुर निवासी सतीश पाल ट्रैक्टर-ट्राली चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। शुक्रवार की दोपहर वह अपने ट्रैक्टर-ट्राली में कुछ सामान भरकर उसे उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर उतारने जा रहा था। उसके साथ गांव निवासी धर्मवीर सिंह पुत्र छोटेलाल भी मौजूद था। रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित गांव इन्दरपुर के निकट तेज रफ़्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों क...