शाहजहांपुर, दिसम्बर 7 -- पराली की गांठों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने पहुंचकर वाहनों को हाईवे से हटवा कर जाम खुलवाया। पुवायां के शोभित पटेल शुक्रवार की रात ट्रैक्टर ट्राली से पराली की गांठे लेकर बरेली के अलीगंज डेरी पर जा रहे थे। तिलहर मंडी समिति गेट के सामने पीछे से आ रहे ट्रक में ट्रैक्टर को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त होकर ट्रक में फंस गया। हादसे के बाद शाहजहांपुर से बरेली जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। कोतवाल राकेश कुमार ने पुलिस टीम भेज कर लगभग आधा घंटे बाद हाईवे से दोनों वाहनों को हटवाया जिसके बाद ही यातायात सुचारू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...