बिहारशरीफ, जुलाई 3 -- चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव के पास हुआ हादसा फोटो : चंडी मौत-नूरसराय अस्पताल में गुरुवार को मृतक के परिजन। चंडी/नूरसराय, हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव के पास गुरुवार को ट्रक ने टेम्पो में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गयी। दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। मृतक की पहचान खड़सरिया गांव निवासी कृष्णा जमादार के 45 वर्षीय पुत्र मनोज जमादार के रूप में की गयी है। मनोज का छोटा भाई संतोष और पिनीपर गांव का सागर जमादार जख्मी हो गया है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया है। घायलों की माने तो टेम्पो बिहारशरीफ से नगरनौसा जा रही थी। उस पर छह लोग सवार थे। मेहंदी बिगहा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टेम्पो में धक्का मार दिया। संतोष क...