गाज़ियाबाद, अप्रैल 26 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार ट्रक में फंस गया, जिसे चालक काफी दूर तक घसीटता ले गया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली के नंद नगरी में रहने वाले बाबू खान ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि रात नौ बजे उनका भाई खालिद बाइक से घर लौट रहा था। गरिमा गार्डन के सामने दिल्ली के लिए यूटर्न लेते ही पीछे से आए तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में खालिद ट्रक में पीछे की ओर फंस गया, लेकिन ट्रक चालक काफी दूर तक उसे घसीटता ले गया। लोगों के शोर मचाने पर चालक ने करीब 50 मीटर दूर ट्रक रोका और फरार हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना खालिद को ट्रक के नीचे से निकाला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने खालिद को मृत घोष...