आरा, नवम्बर 12 -- -बबुरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के पास की बुधवार की सुबह हुआ हादसा -वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर रोक और मुआवजे की मांग को लेकर रोड पर उतरे आक्रोशित ग्रामीण -जाम के कारण आरा-छपरा फोरलेन पर करीब तीन घंटे आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर के बबुरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने शौच करने निकले एक ग्रामीण चिकित्सक को कुचल दिया। इसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक कोल्हरामपुर गांव निवासी पतिराम ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र राजवीर ठाकुर थे। बताया जा रहा है कि वह पूर्व में असम पुलिस में जवान थे और कुछ साल पहले नौकरी छोड़ कर गांव आ गये थे। इधर, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। वहीं, हादसे से आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ सड़क पर उतर गये। ग्राम...