पीलीभीत, फरवरी 10 -- गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मारने के बाद भाग रहे ट्रक चालक ने ई रिक्शा को भी टक्कर मार दी। अन्य सड़क हादसों में भी कई जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूरनपुर माधोटांडा मार्ग पर जरा बुर्जग के पास ट्रक ने गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से ई रिक्शा में टक्कर मार दी। ई रिक्शा चालक माधोटांडा से मूंगफली लेने जा रहा था। हादसे में ट्रैक्टर चालक वाजिद पुत्र आबिद उम्र 25 बर्ष निवासी धरमंगदपुर और नारायणपुर निवासी सुरेश घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक वाजिद की हालत गंभीर होने पर उसको जिला अस्पताल भेजा गया। दूसरे हादसे में कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर ताल्लुके महाराजपुर निवासी ...