प्रयागराज, सितम्बर 22 -- सोरांव(प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। सोरांव के बिगहियां में कानपुर-वाराणसी हाईवे पर सोमवार भोर में हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन महिलाएं घायल हैं। मृतकों में एक पति-पत्नी हैं। हादसा सड़क किनारे खड़ी बोलेरो में ट्रक के टक्कर मारने से हुआ। ट्रक की टक्कर से बोलेरो सड़क पर लेटे लोगों पर चढ़ गई। मरने वाले बोलेरो सवार ही थे और गाड़ी खराब होने पर उसके आगे ही बिस्तर डालकर सो गए थे। मृतक और घायल सभी कानपुर देहात के मूसानगर थानाक्षेत्र में गुलौली गांव के रहने वाले थे। वह पितरों का पिंडदान कर गया से घर लौट रहे थे। हादसे में बोलेरो चालक और एक वृद्ध बाल-बाल बच गया। कानपुर देहात के गुलौली गांव के सैनी मोहल्ला निवासी चार परिवार गांव की ही एक बोलेरो 31 हजार रुपये में बुक कर चार सितंबर को प...