मेरठ, दिसम्बर 9 -- दिल्ली की ओर से आ रहे गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने एक एलटी लाइन के खंभे में टक्कर मार दी। एलटी लाइन का खंभा सड़क पर गिर गया। हादसे के बाद सरधना रोड पर गणपति विहार कॉलोनी के एक नंबर से लेकर आठ नंबर तक और सैनिक विहार के ब्लॉक की लाइन गुल हो गई। सोमवार रात्रि दिल्ली से आ रहे एक गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने सरधना फ्लाईओवर के नीचे एलटी लाइन के खंभे में टक्कर मार दी। जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों को इधर-उधर भागते देख सरधना फ्लाईओवर के पास ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल अजय पंवार घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने दिल्ली की ओर से आ रहे वाहनों को रुकवा दिया। घटना की सूचना बिजली विभाग और थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। बिजली की लाइन को कटवा दिया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया। हादसा होने के...