हाथरस, अगस्त 29 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित हाईवे पुल पर बुधवार रात ट्रक ने कैंटर में टक्कर मार दी, जिसके चलते ट्रक चालक व क्लीनर घायल हो गए। वहीं ट्रक की टक्कर से कैंटर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उसमें लद रहे मैदा के बोरा फट जाने के कारण लगभग 10 कुंतल मैदा बिखर गई। मैनपुरी से मैदा के बोरा लादकर बुधवार रात खैर जा रहा कैंटर जैसे ही रात करीब 12 बजे कासगंज रोड स्थित हाईवे पुल पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक के चालक पर कलीनर घायल हो गए। वहीं कैंटर में लदे मैदा के बोरा फट जाने के कारण काफी मैदा सड़क पर फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और कैंटर को कोतवाली ले आई। लेकिन अभी तक किसी भी वाहन स्वामी द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है। कैंटर...