सोनभद्र, जनवरी 4 -- म्योरपुर(सोनभद्र),हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के रनटोला गांव में बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर शनिवार की मध्यरात्रि करीब साढ़े बारह बजे एक ट्रक ने कुरियर वाहन को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में कुरियर वाहन पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवकों को म्योरपुर सीएचसी से गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रनटोला गांव के समीप कुरियर वाहन एक ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। तभी अचानक सामने स एक ट्रक आ गया, जिससे हादसे में कुरियर वाहन पर बैठे 35 वर्षीय राजू चौहान व 28 वर्षीय शुभम निवासी रेणुकूट गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक डा. धर्मराज सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते ...