प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में बारात से लौट रहे अधिवक्ता की मार में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में अधिवक्ता तो बाल-बाल बच गए, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जार्जटाउन थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। धूमनगंज निवासी अधिवक्ता अजीत कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने अधिवक्ता साथी सूर्य प्रताप, परमार, धीरज व धर्मेंद्र के साथ गोपीगंज से एक बारात में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। रास्ते में गीता निकेतन के पास बारात की भीड थी। तभी एक ट्रक ने पीछे से कार में जोरदार टक्कर मार दिया। लोगों ने चालक को जब ट्रक ने नीचे उतारा तो वह नशे में था। जार्जटाउन पुलिस ने ट्रक चालक ओम प्रकाश यादव निवासी गढ़वा झारखंड के खिलाफ एफआईआ...