कौशाम्बी, फरवरी 2 -- चित्रकूट जिले के पहाड़ी कस्बे में शनिवार रात गुजरात के श्रद्धालुओं की कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में जख्मी एक श्रद्धालु की मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। गुजरात के 568 महादेव फोलिया गादरी निवासी 51 वर्षीय हरिकिशन तीन अन्य साथियों के साथ कार से महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे थे। शनिवार रात पहाड़ी कस्बे के समीप उनकी कार में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने आननफानन एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि कार सवार हरिकिशन गंभीर रूप से घायल थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बाकी को मामूली चोट लगी थी...