कन्नौज, दिसम्बर 8 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम-तेराजाकेट रोड पर बिरौली गांव के समीप सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से भिड़ गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया, जबकि कार के अगले हिस्से में भी काफी नुकसान पहुंचा। जिला फरुखाबाद थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव उगरापुर कंधरापुर निवासी अरुण कुमार 30 वर्षीय पुत्र बादशाह किसी काम से तालग्राम आए थे। शाम के समय वह घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बिरौली गांव के पास बबूल के जंगल के नजदीक पहुंचे, तभी पीछे से आए बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इससे कार सीधे सामने से आ रही बाइक में जा भिड़ी। टक्क...