गोरखपुर, अक्टूबर 18 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग में शुक्रवार की देर रात फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार आगे चल रहे कंटेनर में जा भिड़ी। हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजवाया। जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एम्स अस्पताल गोरखपुर में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य दो को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक घायल युवकों की पहचान कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली नगर पंचायत निवासी दशरथ उर्फ पतरु मद्धेशिया (32) पुत्र ठगई प्रसाद, ...