मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर। सदर थाना के डुमरी में शुक्रवार की अहले सुबह लगभग चार बजे एक ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। कार में सवार कांटी थाना क्षेत्र के कांटी गांव निवासी आशीष कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गये। कार चालक को भी हल्की चोटें आईं। कार में यही दोनों सवार थे। आशीष को सदातपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया आशीष पटना से कार से लौट रहा था। सुबह लगभग चार बजे डुमरी के निकट यह घटना घटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...