अमरोहा, अप्रैल 16 -- दिल्ली जाते समय हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में मुरादाबाद का परिवार घायल हो गया जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मामले में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डिडौली क्षेत्र में हाईवे पर सोमवार शाम हादसा गांव ढकिया चमन के पास हुआ। मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मुस्तापुर निवासी हामिद परिवार के साथ कार में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे। यहां से गुजरते समय तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि उसमें सवार हामिद के अलावा परिवार के अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जोया सीएचसी में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन बाद में घायलों को अपने साथ मुरादाबाद ले गए। प...