रांची, जुलाई 30 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएच 33 पर भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में इरबा निवासी ऑटो चालक और उसमें सवार दो छात्राएं घायल हो गईं। घटना बुधवार की सुबह 7:30 बजे की है। घायल छात्राएं कोलकाता पब्लिक स्कूल में 11वीं में पढ़ती हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को मेदांता अस्पताल पहुंचाया, प्राथमिक इलाज के बाद दोनों छात्राओं को छुट्टी दे दी गई है, जबकि ऑटो चालक का इलाज अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। ऑटो को कुछ दूर तक घसीटता चला गया ट्रक ऑटो चला रहा आजम अंसारी इरबा गांव का निवासी है। वह कोलकाता पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली साजिद अंसारी की पुत्री सीफा फरहद और मिन्हाज अंसारी क...