देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर प्रतिनिधि देवघर-दुमका सड़क पर रिखिया थानांतर्गत लीला आश्रम के समीप ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कारी कादो गांव निवासी सुनील मुर्मू के रूप में की गयी है। घटना की जानकारी होते ही रात तकरीबन 10 बजे परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। सभी रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के भांजा ने बताया कि गांव से तकरीबन 9 लोग प्रतिदिन की तरह मजदूरी का काम करने मंगलवार को देवघर आए थे। काम खत्म होने के बाद देर शाम ऑटो से सभी वापस घर लौट रहे थे। ऑटो पर नौ लोग सवार थे। लीला आश्रम के पास बेकाबू ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ऑटो में धक्का मार फरार हो गया। हादसे में उसके मामा सड़क पर गिर गए। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके पर उस...