झांसी, जनवरी 24 -- गुरसरांय थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात गरौठा सड़क पर एक महाविद्यालय के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी टैक्सी को रौंद डाला। हादसे में चचेरी बहन की सगाई से लौट रहे भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गई। जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। जहां नौ की हालत बताई जा रही है। गांव कैरोखर निवासी राकेश कोरी की बेटी रानी की शुक्रवार को गुरसरांय स्थित एक विवाहघर में गोद भराई, फलदान, सगाई का कार्यक्रम था। उसमें शामिल होने दुल्हन के चचेरा भाई नारायण दास (45) अपनी ऑटो से चचेरी बहन जानकी (18) बेटी स्व. लालाराम व गांव के पंड़ित सीता रमैया गौतम (61) समेत 16 लोगों को लेकर होने गए थे। आधी रात के बाद सभी लोग घर वापस आ रहे थे। जैसे ही वह एक महाविद्यालय के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज ग...