नई दिल्ली, मार्च 13 -- बिहार के भागलपुर में सड़क हादसे में मामी और भांजे की मौत हो गई। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भागलपुर-हसडीहा रोड पर साईं विहार कॉलोनी के पास की है। ट्रक की ठोकर से ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। ऑटो पर एक ही परिवार के तीन बच्चे समेत नौ लोग सवार थे। मरने वाले मामी और भांजा थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है तो मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मृतकों की पहचान बांका जिले की कंझिया पंचायत अंतर्गत देशड़ा गांव के अगिया देवी (60 वर्ष) और उनके भांजा मुकेश लइया (32 वर्ष) के रूप में की गई है। जबकि घायलों में पुगो देवी (60 वर्ष) और कारी देवी ( 31 वर्ष ) शामिल हैं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंची औ...