महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर ग्राम ओड़वलिया के पास चितरी नाला पर बन रहे पुल के पास एक ट्रक धंसने से नौ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बुधवार की सुबह ठूठीबारी की तरफ से निचलौल आ रहा था। इस बीच ओड़वलिया के पास उसका पहिया धंस गया। ट्रक चालक की कोशिश के बाद भी ट्रक नहीं निकल पाया। इसके चलते सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बच्चों को लेने ठूठीबारी की तरफ गई स्कूल की बस जाम में फंस गई। इससे बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए। बड़ी मुश्किल से ट्रक निकालने के बाद आवागमन शुरू हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...