मोतिहारी, मई 27 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन से गुजरने वाली एनएच 104 पर थाना क्षेत्र के हरदिया पुल के पास एक ट्रक द्वारा कुचले जाने से बाइक सवार एक महिला की मौत सोमवार की संध्या हो गयी है। मृत महिला शिवहर जिला के पिपराही थाना के मीनापुर बलहा गांव के दिलीप साह की पत्नी किरण देवी(25)थी। प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। वहीं कुचलने वाला ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। ट्रक चालक छपरा जिला के पिपरा टोला बलुआ गांव का रणवीर राय है। मृत महिला के पति दिलीप साह ने पुलिस को बताया है कि वे अपनी सास मिथिलेश देवी,पत्नी किरण देवी व 3 साल के पुत्र अंकुश कुमार को पल्सर बाइक पर बैठाकर अपने गांव से ससुराल शिकारगंज थाना के धनौजी गांव जा रहे थे। इसी क्रम में हरदिया पुल के पास पी...