गोरखपुर, जुलाई 12 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ट्रक दुर्घटना में घायल युवक की मौत का मामला सामने आया है। पीड़ित के जीजा रामफेर ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि एक जुलाई को शाम तेज गति से गलत साइड से आ रहे ट्रक ने उनके साले कोटील को ठोकर मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...