नई दिल्ली, जून 26 -- अरविंद सिंह दोसा (राजस्थान)। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रक, बस, टैक्सी ड्राइवर मात्र 112 रुपये में वातानुकूलित 'अपना घर में ठहर सकेंगे। देश का यह पहला एक्सप्रेस-वे है जहां कम दामों में साफ सुथरे एसी कमरे, वाई-फाई, किचन, टॉयलेट, ढाबा, पेट्रोल पंप आदि की सुविधाएं होगी। दिल्ली एक्सप्रेस-वे से 172 किलोमीटर दूर अपना घर की क्षमता कुल 35 बिस्तर की है। ट्रक ड्राइवरों को इसके लिए अपना घर एप में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करना होगा। इसके बाद अपना घर में ठहरने के घंटे, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा। अपना घर के ड्रामेट्री में दो घंटे रुकने के लिए महज 56 रुपये देने होगा। यदि ड्राइवर आठ घंटे रुकते हैं तो उनको 112 रुपये अदा करने होंगे। आठ घंटे से 24 घंटे के लिए 336 रुपये किराया देना होगा। राजस्थान में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधि...