गिरडीह, नवम्बर 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। ट्रक ड्राइवर हत्याकांड का पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर खुलासा कर लिया है। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने वाले भी पकड़े गए हैं। घटना का कनेक्शन बिहार से जुड़ा हुआ है। समस्तीपुर के पेशेवर किलरों के द्वारा उसकी हत्या की गई थी। स्थानीय दो अपराधी सहित इस घटना में कुल पांच अपराधियों के संलिप्त होने की बात सामने आई है। पुलिस ने फिलहाल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए ट्रक सहित उसमें लदे छड़, हत्या में प्रयुक्त लोहा का रड, ट्रक ड्राइवर का कपड़ा, बैग एवं पैसा, घटना में प्रयुक्त मोबाइल साथ ही लूटे गए वाहन से खोलकर फेंके गए जीपीएस को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। सोमवार को बगोदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने इसकी जानकारी दी है...