बागपत, जनवरी 22 -- बागपत। उकलिना मेरठ निवासी ट्रक ड्राइवर की गुरुवार की सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन मृतक के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां निजी नर्सिंग होम संचालक के गुर्गों ने मृतक के परिजनों के साथ मारपीट की। जिससे जिला अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। अभी तक घटना की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। मेरठ जनपद के उकलिना गांव का रहने वाला 32 वर्षीय युवक गुलाम मोहम्मद ट्रक ड्राइवर था। बताया जाता है कि बुधवार की शाम वह ट्रक लेकर सोनीपत के खरखोदा गांव गया था। जहां देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बागपत कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार की सुबह उसकी उपचार के दौरान ...