बलिया, जनवरी 25 -- बलिया। ट्रक चालक की सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इस मामले में मृतक के साला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। भोजपुर (बिहार) जनपद के गीघा थाना क्षेत्र के मोहकमपुर निवासी विनोद कुमार पाल ने पुलिस को बताया है कि मेरा बहनोई 46 वर्षीय मुन्ना भगत पुत्र कामेश्वर भगत निवासी रामासाढ़ पिजरोई टोला थाना संदेश जिला भोजपुर (बिहार) जो कि ट्रक से गैस एजेन्सी सुखपुरा पर सिलेंडर लेकर आया था। वहां पर ट्रक खड़ी करने के बाद मुन्ना सामान लेकर सुखपुरा चौराहे से वापस गैस एजेन्सी की तरफ पैदल जा रहा थे। इसी बीच पीछे से आ रही अज्ञात टैक्टर ने रौंद दिया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...