मऊ, दिसम्बर 17 -- मऊ, संवाददाता। जनपद के घोसी तहसील के कैथौली जमीन कैथौली के होनहार यॉर्कर के लिए फेमस गेंदबाज मंगेश यादव अब आईपीएल में विकेट चटकाते नजर आएंगे। कामरान खान और रवि सिंह के बाद वह मऊ के तीसरे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है। मंगेश के पिता रामअवध यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और मध्य प्रदेश में कार्यरत हैं। मंगेश भी अपने पिता के साथ मध्य प्रदेश में ही रहते हुए क्रिकेट का अभ्यास कर रहे है। उनके चयन से पूरे जनपद और पैतृक गांव में उत्साह का माहौल है। मंगेश यादव को रॉयल चैलेंर्जर्स बेंगलुर ने 5.20 करोड में खरीदा है।मंगेश यादव दमदार बैटिंग एंव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। ये खतरनाक यॉर्कर तेज गेंदबाजी के लिये जाने जाते है। मंगेश मध्यप्रदेश टी 20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर 14 विकेट लिया था। छिंदवाड़ा के इं...