औरैया, नवम्बर 11 -- मंडी समिति परिसर में मंगलवार दोपहर ट्रक और ट्रैक्टर चालकों के बीच गाड़ियों को निकालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। विवाद के बाद नाराज ट्रक चालक ने अपनी गाड़ी सड़क के बीचोंबीच खड़ी कर दी, जिससे मंडी परिसर से लेकर नेशनल हाईवे तक लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों को घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाकर यातायात सामान्य कराया। सूचना पर कोतवाली पुलिस और मंडी समिति गार्ड मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। जानकारी के मुताबिक, दोपहर बाद मंडी समिति परिसर में आढ़तियों के यहां धान लेकर आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं। इसी दौरान वेयरहाउस के पास एक ट्रक धान लादने के लिए मंडी में प्रवेश कर रहा था, तभी आगे बढ़ने को लेकर एक ट्रैक्टर चालक से उसकी कहासुनी ह...