अमरोहा, सितम्बर 16 -- नौगावां सादात, संवाददाता। अमरोहा-नौगावां सादात मार्ग पर रविवार देर रात ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों के अलावा पीछे चल रही बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस ने चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो की हालत चिंताजनक देखते हुए जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हादसा अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिलने पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हादसा क्षेत्र के गांव रज्जाकपुर के पास हुआ। सहारनपुर निवासी चालक फैजान झारखंड से ट्रक में माल भरकर गंगानगर की ओर जा रहा था वहीं रजबपुर थाना क्ष...