बेगुसराय, फरवरी 22 -- बीहट। रिफाइनरी थाना क्षेत्र में मोसादपुर के समीप शनिवार की सुबह बेगूसराय की ओर जा रहे ट्रैक्टर व ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें दोनों वाहनों के चालक जख्मी हो गये। जख्मी दोनों वाहन चालक को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है। बताया जाता है कि ईंट लोडेड ट्रैक्टर का हिच टूट जाने के कारण ट्रैक्टर का टेलर पलट गया। पीछे से आ रहा ट्रक ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर को ठोकर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। डिवाइडर से ट्रक के टकराने के कारण करीब 25 फीट डिवाइडर टूट गया। घटना के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया। रिफाइनरी थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क पर से हटवाया। तब जीरोमाइल-बेगूसराय फोरलेन पर वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...